होम पेजताजा खबरेलाइवदेश-विदेशखेलमध्यप्रदेशबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनलाइफस्टाइलराशिफलआध्यात्मिकराजनीति18+

---विज्ञापन---

सांप और नेवले की 35 मिनट चली जबरदस्त जंग – देखें Live वीडियो

On: नवम्बर 10, 2025 1:23 अपराह्न
Follow Us:
---विज्ञापन---

दमोह जिले के हटा नगर के गैस गोदाम के पास रसीलपुर रोड पर मौजूद लोगों को प्रकृति का रोमांचक नज़ारा देखने को मिला। जब सांप और नेवले के बीच जबरदस्त जंग छिड़ गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सांप अचानक सड़क पर निकल आया, तभी झाड़ियों से निकले नेवले ने उस पर हमला कर दिया।

दोनों के बीच करीब 35 मिनट तक संघर्ष चलता रहा। कभी सांप ने फन फैलाकर नेवले को डराने की कोशिश की, तो कभी नेवला तेज़ी से झपट्टा मारता रहा। अंततः नेवले ने अपनी फुर्ती और आक्रामकता से सांप को मार गिराया। घटना को देखने मुख्य मार्ग पर जाम के हालत निर्मित हो गए और राहगीरों का जमावड़ा लग गया।

इस पूरे घटनाक्रम को मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। जिसे देखकर लोग हैरान हैं। घटना का Live वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जो जमकर सुर्खियां बटोर रहा है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment