होम पेजताजा खबरेलाइवदेश-विदेशखेलमध्यप्रदेशबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनलाइफस्टाइलराशिफलआध्यात्मिकराजनीति18+

---विज्ञापन---

बारात घर संचालकों को पुलिस की दो टूक: जाम मामले पर कड़ी चेतावनी

On: नवम्बर 23, 2025 4:58 अपराह्न
Follow Us:
---विज्ञापन---

दमोह। जबलपुर मार्ग पर शनिवार देर शाम एक साथ आधा दर्जन मैरिज गार्डनों में आयोजित बारात व शादी समारोहों के कारण भीषण जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी। जाम में एम्बुलेंस तक फंस गई, जिससे मरीजों सहित राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। आमजन की असुविधा को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने छह मैरिज गार्डन संचालकों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है।

#choukidar #damoh बारात घर संचालकों को पुलिस की दो टूक: जाम मामले पर कड़ी चेतावनी

इसी क्रम में रविवार सुबह जबलपुर नाका चौकी में बारात घर संचालकों, डीजे व टेंट हाउस मालिकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में देहात थाना प्रभारी रचना मिश्रा और चौकी प्रभारी प्रसिता कुर्मी ने उपस्थित संचालकों को डीजे संचालन, पार्किंग, यातायात व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोहराए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में डीजे, टेंट हाउस संचालकों के साथ मैरिज गार्डनों के मैनेजर तो मौजूद रहे, लेकिन प्रकरण दर्ज होने के बाद होटल और मैरिज गार्डन मालिकों की गैरहाज़िरी चर्चा का विषय बनी रही।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment