होम पेजताजा खबरेलाइवदेश-विदेशखेलमध्यप्रदेशबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनलाइफस्टाइलराशिफलआध्यात्मिकराजनीति18+

---विज्ञापन---

दमोह के खमरिया गांव में बड़े भाई की गोली मारकर हत्या, आरोपी को महिलाओं ने पकड़ा

On: सितम्बर 23, 2025 11:22 पूर्वाह्न
Follow Us:
---विज्ञापन---

दमोह। जिले के मगरोन थाना अंतर्गत फतेहपुर चौकी क्षेत्र के खमरिया गांव में एक परिवार के बीच खूनी खेल में छोटे भाई वीरेंद्र पटेल ने बड़े भाई बिहारी पटेल की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना में बिहारी पटेल उम्र करीब 60 वर्ष की मौत हो गई। वहीं, घटना में मृतक बिहारी के बेटे प्रकाश पटेल भी गोली के छर्रे लगने से गंभीर हुआ है। जानकारी के अनुसार आरोपी भाई ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से हत्या को अंजाम दिया है।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और आरोपी को हिरासत में ले लिया है। वहीं, पुलिस ने इसहत्याकांड के पीछे की बजह जमीनी विवाद बताया है। पुलिस का कहना है कि मृतक बिहारी ने गांव के ही किसी व्यक्ति का खेत बंटाई पर लिया था जिसको लेकर छोटे भाई आरोपी वीरेंद्र उर्फ रघवीर ने ऐतराज किया था।

हत्या की घटना से एक दिन पहले दोनों के बीच विवाद हुआ था, लेकिन परिजनों के बीचबचाव से उस वक्त ​िस्थति लट गई। लेकिन दूसरे दिन की सुबह आरोपी वीरेंद्र बंदूक लेकर अपने बड़े भाई बिहारी के घर पहुंचा और विवाद शुरू कर दिया। लेकिन, जब वीरेंद्र पहुंचा, तो बिहारी का सामना नहीं हुआ था।

इसके बाद आरोपी रास्ते में घात लगाकर बैठा रहा, जैसे ही बिहारी खेत के लिए निकला, तो वीरेंद्र ने उसे रोक लिया और गाली गलौज शुरू कर दी। आवाज सुनकर बिहारी का बेटा प्रकाश भी मौके पर पहुंच गया था, कि तभी आरोपी वीरेंद्र ने अपनी बंदूक से फायर कर दिया। घटना में बिहारी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं , प्रकाश को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल लाया गया, जहां वह इलाजरत है।

महिलाओं ने आरोपी को पकड़ा

बता दें कि जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो आरोपी एक कमरे में बंद मिला। दरअसल, ​बिहारी की बहुओं ने घटना के तुरंत बाद ही आरोपी को पकड़ लिया था और उससे बंदूक छुड़ाकर एक कमरे में बंद कर दिया था। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी। यही वजह है कि आरोपी को पकड़ने में पुलिस को प्रयास नहीं करने पड़े।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment