दमोह। सिटी कोतवाली क्षेत्र में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब गुरुद्वारा और डॉक्टर बुधवानी के बीच स्थित गली में रेलवे स्टेशन के समीप युवक की लाश पड़ी मिली। आसपास बदबू फैलने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर सीएसपी एचआर पांडे, कोतवाली प्रभारी मनीष कुमार और एएसआई साहब सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने मृतक के जेब की तलाशी ली, तो उसमें आधार/आयकर कार्ड और रेल टिकट मिला।
दस्तावेजों के आधार पर मृतक की पहचान रोशन खान पिता रईस खान निवासी वार्ड क्रमांक 12, ग्राम लिधौरा खुर्द परसोरिया, जिला सागर के रूप में हुई। वहीं, सूचना मिलते ही परिजनों को बुला लिया गया है। पुलिस ने बताया कि लाश आशीष जैन की होटल के पीछे गली में पड़ी मिली थी। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। सीएसपी एचआर पांडे ने बताया कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है, पुलिस जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।