होम पेजताजा खबरेलाइवदेश-विदेशखेलमध्यप्रदेशबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनलाइफस्टाइलराशिफलआध्यात्मिकराजनीति18+

---विज्ञापन---

दमोह कोतवाली टीआई का बोल्ड अंदाज लोगों को बेहद पसंद आ रहा

On: नवम्बर 4, 2025 2:13 अपराह्न
Follow Us:
---विज्ञापन---

दमोह। शहर की कसाई मंडी में हाल ही में हुए पशुवध प्रकरण के बाद पुलिस का एक्शन मोड अब और तेज हो गया है। इस बीच दमोह कोतवाली थाना प्रभारी मनीष कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वे देर रात इलाके में गश्त के दौरान शेर की तरह दहाड़ते हुए अपराधियों को सख्त चेतावनी देते दिखाई दे रहे हैं।

वीडियो में टीआई मनीष कुमार कहते नजर आ रहे हैं, अपराधी सुधार जाएं, नहीं तो दंडात्मक कार्रवाई के साथ उनका स्वागत डंडों से किया जाएगा। उनकी यह दबंग चेतावनी सुनकर मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। कई लोग वहां से चुपचाप खिसकते भी नजर आए।

टीआई मनीष कुमार की यह सख्त कार्यशैली और बोल्ड अंदाज लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, और यूजर्स उन्हें “दमोह का शेर” कहकर सम्मानित कर रहे हैं।

पशुवध की घटना के बाद से पुलिस लगातार गश्त बढ़ा रही है और संदिग्ध क्षेत्रों में दबिश दी जा रही है। टीआई मनीष कुमार ने साफ कहा है कि शहर में शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी, किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment