होम पेजताजा खबरेलाइवदेश-विदेशखेलमध्यप्रदेशबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनलाइफस्टाइलराशिफलआध्यात्मिकराजनीति18+

---विज्ञापन---

सरदार पटेल की जयंती पर जेरठ शहीद स्मारक से “यूनिटी मार्च” का आगाज

On: नवम्बर 5, 2025 1:29 अपराह्न
Follow Us:
---विज्ञापन---

दमोह लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर मंगलवार को “यूनिटी मार्च” के तहत जेरठ स्थित शहीद स्मारक से विशाल पद यात्रा का शुभारंभ किया गया। यात्रा की शुरुआत सांसद राहुल सिंह के नेतृत्व में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई।

यह पद यात्रा जेरठ से प्रारंभ होकर पिपरिया चंद, तिरमुड़ा, धोराज, बनखंडन माता, किशुनगंज और फसिया नाला नरसिंहगढ़ तक निकाली जा रही है। प्रथम दिवस की यात्रा में भारी संख्या में जनसमूह, कार्यकर्ता और ग्रामीण शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों की अमर गाथा को नमन किया। इस अवसर पर देशभक्ति गीतों के साथ लोग “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से वातावरण गुंजायमान करते हुए आगे बढ़ते रहे।

इस यात्रा में राज्य मंत्री लखन पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गौरव पटेल, हटा विधायक उमादेवी खटीक, भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मंजू धर्मेंद्र कटारे सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, सामाजिक संगठन और ग्रामीणजन शामिल रहे।

यात्रा का उद्देश्य सरदार पटेल के राष्ट्रीय एकता, अखंडता और समरसता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना है। पूरा क्षेत्र डीजे पर बज रही देशभक्ति धुन कर एकता और देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment