दमोह जिले के हटा क्षेत्र में पदस्थ एक सरकारी शिक्षक साइबर ठगी का शिकार हो गया। पीड़ित शिक्षक गोपाल सिंह राजपूत ने बताया कि एक अनजान वीडियो कॉल रिसीव करना उनके लिए भारी पड़ गया। कॉल रिसीव करते ही एक महिला ने उन्हें न्यूड वीडियो दिखाया, जिसके बाद साइबर ठगों ने उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर ठगों ने शिक्षक पर दबाव बनाया और लगभग ₹138500 खाते से ट्रांसफर करवा लिए।
घटना का अहसास होने पर पीड़ित शिक्षक घबराए हुए दमोह पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और साइबर सेल में पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। शिक्षक का कहना है कि ठगों ने उन्हें हाउस अरेस्ट करने की धमकी दी और बदनामी के डर से उन्होंने पैसे भेज दिए।
साइबर सेल अधिकारियों ने शिक्षक की शिकायत पर तफ्तीश शुरू करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच आगे बढ़ाई जाएगी और पीड़ित को न्याय दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

पीड़ित शिक्षक ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान वीडियो कॉल या लिंक से सावधान रहें, वरना गंभीर साइबर धोखाधड़ी का सामना करना पड़ सकता है।









