सड़क दुर्घटनाओं पर रोक हमारी प्राथमिकता, एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने कीर्ति स्तंभ चौक पर जरूरतमंदों को बांटे हेलमेट, आमजन से भी की अभियान मे शामिल होकर सहयोग की अपील
दमोह। सड़क हादसों को रोकने और लोगों में यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से दमोह पुलिस द्वारा ‘1000 लाइफ अभियान’ तेजी से चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में आज शनिवार दोपहर 1.30 बजे पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी टीम के साथ कीर्ति स्तंभ चौक पहुंचे, जहां उन्होंने यातायात व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और बिना हेलमेट वाहन चला रहे युवकों को हिदायत दी।
एसपी सोमवंशी ने जरूरतमंदों को निःशुल्क हेलमेट भी वितरित किए। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में सबसे अधिक जानें सिर में गंभीर चोट लगने से जाती हैं, जिन्हें हेलमेट पहनकर आसानी से बचाया जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर यह अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है और 1 जनवरी से इसे कड़ाई से लागू किया जाएगा।
एसपी ने जिले की महिलाओं से अपील की कि वे घर के पुरुषों को बिना हेलमेट बाहर न निकलने दें। साथ ही समाजसेवी संस्थाओं से जनसहयोग के रूप में हेलमेट उपलब्ध कराने की भी अपील की, ताकि जरूरतमंदों तक अधिक से अधिक सुरक्षा उपकरण पहुंचाए जा सकें।
उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल हेलमेट बांटना नहीं, बल्कि लोगों में जागरूकता पैदा करना है, ताकि वे नियमित रूप से हेलमेट पहनकर अपनी जान की सुरक्षा कर सकें।









