होम पेजताजा खबरेलाइवदेश-विदेशखेलमध्यप्रदेशबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनलाइफस्टाइलराशिफलआध्यात्मिकराजनीति18+

---विज्ञापन---

किल्लाई नाका रेस्ट हाउस के पास देर रात चाकू मारकर युवक की हत्या – तीन गिरफ्तार

On: नवम्बर 9, 2025 11:37 पूर्वाह्न
Follow Us:
---विज्ञापन---

दमोह शहर में शनिवार रविवार की दरमियानी रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब गौसेवा कार्यों से युवक सुमित जैन की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने तीन आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि एक आरोपी अब भी फरार बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, सुमित जैन अपने तीन साथियों के साथ दो मोटरसाइकिलों से किल्लाई नाका की ओर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में तीन युवकों ने उन्हें रोक लिया। दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और एक आरोपी ने अपने साथी को फोन कर मौके पर बुला लिया।

इसके बाद विवाद बढ़ गया और आरोपि आकाश पाठक, शिवम, अंकुर राजपूत एवं एक अन्य ने सुमित जैन व उसके साथी शिवा चौरसिया पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल सुमित को जिला अस्पताल लाया गया, जहाँ हालत नाजुक होने पर उसे जबलपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

देर रात करीब 4 बजे शव के दमोह पहुँचते ही बड़ी संख्या में लोग जिला अस्पताल के बाहर एकत्र हो गए। स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। घटना में घायल शिवा चौरसिया ने बताया कि उनका किसी से कोई पुराना विवाद नहीं था। शराब के नशे में धुत युवकों ने रास्ते से गुजरते समय गाली-गलौज की थी। मना करने पर झगड़ा बढ़ गया और एक आरोपी ने अपने साथी को बुलाकर हमला कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही सीएसपी एच.आर. पांडे, टीआई कोतवाली मनीष कुमार सहित पुलिस बल मौके पर पहुँचा। कोतवाली TI मनीष कुमार ने बताया कि तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है। तीनों आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि चौथे आरोपी की तलाश जारी है।

तनाव की स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल और घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फरार आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और घटना के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है। बहरहाल रविवार सुबह शव को पंचनामा के बाद परिजनों की मौजूदगी में भारी पुलिस बल के द्वारा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment