दमोह पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी बुधवार शाम शहर की सड़कों पर उतरे और कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण एवं यातायात व्यवस्था का सघन निरीक्षण किया। कीर्ति स्तंभ सहित प्रमुख मार्गों व जिला अस्पताल क्षेत्र में उन्होंने पेट्रोलिंग, पुलिस तैनाती और सीसीटीवी कवरेज की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को संदिग्धों पर कड़ी नजर रखने तथा सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश दिए।
एसपी ने थाने व चौकियों के प्रभारियों से हालिया अपराधों, लंबित प्रकरणों और वारंट तामिली की प्रगति की जानकारी लेकर महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और व्यापारियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए कहा।
यातायात विभाग के साथ मिलकर प्रमुख चौराहों पर वाहन चेकिंग में शामिल होकर बिना हेलमेट, ओवरलोडिंग, बिना सीट बेल्ट और गलत पार्किंग करने वालों पर चालानी कार्रवाई कराई। उन्होंने कहा कि यह कदम दंड नहीं, बल्कि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास है। नाबालिगों को वाहन न सौंपने की अपील भी की गई।
गश्त के दौरान एसपी ने आम जनता, दुकानदारों एवं वाहन चालकों से सीधे संवाद किया। लोगों ने ट्रैफिक जाम, गलत पार्किंग और अंधेरे क्षेत्रों जैसी समस्याओं से अवगत कराया। उपायुक्त ने मौके पर ही आवश्यक निर्देश देते हुए आश्वस्त किया कि शिकायतों का समाधान प्राथमिकता से होगा।

एसपी सोमवंशी ने कहा कि अपराध नियंत्रण तभी संभव है जब पुलिस और जनता मिलकर काम करें। पुलिस का उद्देश्य लोगों में भय नहीं, बल्कि विश्वास और सुरक्षा की भावना स्थापित करना है। उन्होंने बताया कि आगे भी ऐसे संयुक्त निरीक्षण और जनसंवाद कार्यक्रम नियमित रूप से जारी रहेंगे।









