होम पेजताजा खबरेलाइवदेश-विदेशखेलमध्यप्रदेशबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनलाइफस्टाइलराशिफलआध्यात्मिकराजनीति18+

---विज्ञापन---

दमोह–जबलपुर मार्ग पर मैरिज गार्डनों के बाहर बारात लगने से जाम, एंबुलेंस भी फंसी, 6 गार्डन संचालकों पर FIR

On: नवम्बर 23, 2025 12:08 अपराह्न
Follow Us:
---विज्ञापन---

दमोह शनिवार की देर शाम जबलपुर रोड पर स्थित मैरिज गार्डन और होटलों के बाहर अव्यवस्थित भीड़ एवं वाहनों की लंबी कतारों ने यातायात व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त कर दी। बारातों की अधिक संख्या और पार्किंग की कमी के कारण करीब एक घंटे तक मार्ग जाम रहा। इ

स भीषण जाम में एंबुलेंस भी फंस गई, जिससे मरीज को समय पर अस्पताल ले जाने में बाधा उत्पन्न हुई। जाम में फंसी एंबुलेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसने प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए।

#choukidar #news दमोह–जबलपुर मार्ग पर मैरिज गार्डनों के बाहर बारात लगने से जाम, 6 पर FIR

स्थानीय लोगों के अनुसार शादी सीजन में यह स्थिति हर बार सामने आती है, लेकिन न तो गार्डन संचालक पार्किंग और भीड़ प्रबंधन का पालन करते हैं और न ही यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा सख्त कदम उठाए जाते हैं। यह मार्ग अत्यंत संवेदनशील माना जाता है, क्योंकि दमोह से कई मरीजों को जबलपुर रिफर किया जाता है।

सूचना मिलते ही सीएसपी एच आर पांडे, जबलपुर नाका चौकी प्रभारी प्रशीता कुर्मी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देश पर 6 मैरिज गार्डन संचालकों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। इस सम्बद्ध में सीएसपी एच.आर. पांडे ने बताया कि जबलपुर नाका स्थित—राधिका पैलेस, दमयंती, विद्या वाटिका, महावीर पैलेस, कृष्ण पैलेस और पवित्र बंधन—के संचालकों पर FIR दर्ज की गई है। साथ ही प्रशासन ने चेतावनी दी है कि भविष्य में लापरवाही दोहराई गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

चौकीदार न्यूज दमोह

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment