होम पेजताजा खबरेलाइवदेश-विदेशखेलमध्यप्रदेशबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनलाइफस्टाइलराशिफलआध्यात्मिकराजनीति18+

---विज्ञापन---

दमोह में पुलिस के निशाने पर नशेड़ी चालक

On: नवम्बर 24, 2025 5:39 अपराह्न
Follow Us:
---विज्ञापन---

दमोह बीते दिन दमोह–जबलपुर मार्ग पर मैरिज गार्डेनो के बाहर शादी समारोहों के कारण भारी भीड़भाड़ और जाम की स्थिति बनने के बाद पुलिस ने देर रात सख्त एक्शन मोड अपनाया। रविवार–सोमवार की दरमियानी रात पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी एवं एएसपी सुजीत सिंह भदौरिया के निर्देश पर शहर के विभिन्न चौक चौराहों कर वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया।

#choukidar #damoh दमोह में पुलिस के निशाने पर नशेड़ी चालक

सीएसपी एच.आर. पांडे के नेतृत्व में यह कार्रवाई कोतवाली क्षेत्र के किल्लाई नाका, देहात थाना क्षेत्र के जबलपुर नाका सहित कई प्रमुख स्थानों पर की गई। किल्लाई नाका पर टीआई अमिता अगिनहोत्री, सब इंस्पेक्टर बी.एस. हजारी, सब इंस्पेक्टर नीतेश जैन, एएसआई राकेश पाठक, अपनी टीम के साथ मुस्तैद रहे। व

हीं जबलपुर नाका पर थाना प्रभारी रचना मिश्रा और चौकी प्रभारी प्रशीता कुर्मी, सागर नाका चौकी प्रभारी रोहित द्विवेदी के साथ पुलिस बल तैनात रहा। जिन्होंने विभिन्न मैरिज गार्डेनो के सामने भी यातायात व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

मामले में सीएसपी एच आर पांडे का कहना है कि यातायात व्यवस्था सुचारु बनाए रखने और भीड़ नियंत्रण हेतु यह चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment