
दमोह देहात पुलिस ने चोरी और नकबजनी की वारदातों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सक्रिय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने पाँच आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की गई 06 मोटरसाइकिलें, सोना-चांदी के जेवरात, मंदिर से चोरी किए गए सामान और अन्य घरेलू वस्तुएँ बरामद की हैं। बरामद सामग्री की कुल कीमत करीब 6 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। उनके मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजीत सिंह भदौरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक एच.आर. पांडेय के निर्देशन पर थाना प्रभारी निरीक्षक रचना मिश्रा और चौकी प्रभारी जबलपुर नाका उपनिरीक्षक प्रसीता कुर्मी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।

टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दिनांक 04 नवंबर 2025 को नाबालिक सहित 5 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। सभी आरोपी अग्रवाल दाल मिल और पॉलीटेक्निक कॉलेज स्थित गदागंज निवासी बताए जा रहे है। आरोपियों ने दमोह शहर के सागर नाका चौकी, जबलपुर नाका चौकी सहित कटनी, मंडला, जबलपुर जैसे अन्य जिलों में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।
मामले में बुधवार शाम सीएसपी एच आर पांडे ने देहात थाना प्रभारी रचना मिश्रा, जबलपुर नाका चौकी प्रभारी प्रसिता कुर्मी की मौजूदगी में आयोजित पत्रकार वार्ता में मामले का खुलासा किया।पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 मोटरसुकिलें, सोने की अंगूठी, चांदी की पायलें, चेन, मुकुट सहित अन्य आभूषण व मंदिर से चोरी किया गया घंटा व दानपेटी, गैस सिलेंडर, चूल्हा, सोयाबीन की 2 बोरियां बरामद की है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक रचना मिश्रा, चौकी प्रभारी उ.नि. प्रसीता कुर्मी, स.उ.नि. अभय, स.उ.नि. अकरम खान, प्र.आर. सचिन, म.प्र.आर. सुमन, प्र.आर. जालम, प्र.आर. नंदलाल, प्र.आर. आलोक, आर. रूपेश, आर. सुरेन्द्र, आर. अजय, आर. हेमराज, आर. प्रताप, आर. गौरव, म.आर. निकिता, आर. जितेंद्र, आर. दीपक, सैनिक महफूज, सैनिक रेखा और साइबर सेल टीम दमोह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
थाना दमोह देहात की इस कार्यवाही को जिलेभर में पुलिस की बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है, जिसने चोरी की कई लंबित वारदातों का सफल खुलासा कर आमजन में सुरक्षा की भावना को और मजबूत किया है।








