
दमोह विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान नई दिल्ली एवं सरस्वती शिक्षा परिषद महाकौशल प्रांत जबलपुर, मध्यप्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का भव्य आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, डॉ. कानेटकर भवन में दोपहर 2 बजे से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंगलाचरण से हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रंजीता गौरव पटेल उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सोनल राय ने की, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमती पुष्पा चिले एवं डॉ. प्रेमलता नीलम ने अपने विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में गुणमाला जैन उपस्थित रहीं तथा कार्यक्रम का संयोजन श्रीमती भावना दुबे द्वारा किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि यह आयोजन समाज में नारी शक्ति, संस्कृति, शिक्षा एवं संस्कारों के उत्थान के उद्देश्य से किया जा रहा है। कार्यक्रम का समापन सभी अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। अंत में उपस्थित अतिथियों एवं महिला शक्तियों के प्रति आभार व्यक्त विभा पालनितकर द्वारा किया गया।








