होम पेजताजा खबरेलाइवदेश-विदेशखेलमध्यप्रदेशबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनलाइफस्टाइलराशिफलआध्यात्मिकराजनीति18+

---विज्ञापन---

धनेटा में ₹100 न देने पर नाती ने की दादी की बेरहमी से हत्या, वारदात से सनसनी

On: नवम्बर 8, 2025 7:32 अपराह्न
Follow Us:
---विज्ञापन---

दमोह जिले के जबेरा थाना क्षेत्र के धनेटा गांव में शनिवार सुबह एक दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई। सिर्फ ₹100 न देने पर एक नाती ने अपनी ही दादी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, 23 वर्षीय हरप्रसाद शनिवार सुबह करीब 10 बजे अपनी दादी राधा रानी (उम्र 60 वर्ष) से खर्च के लिए ₹100 मांग रहा था।

दादी ने पैसे देने से मना किया तो गुस्से में आकर हरप्रसाद ने घर में रखी कुल्हाड़ी उठा ली और दादी के सिर पर जोरदार वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल राधा रानी मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ीं। आरोपी वारदात के बाद वहां से फरार हो गया।

परिजनों ने तुरंत घायल राधा रानी को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही जबेरा थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

टीआई चौहान ने बताया कि आरोपी हरप्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी बेरोजगार है और आए दिन पैसों के लिए परिजनों से झगड़ा करता था। ₹100 न देने की बात पर उसने यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

इस निर्मम हत्या की खबर से पूरे गांव में शोक और दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से अस्थिर और गुस्सैल स्वभाव का था। परिवार इस हादसे से पूरी तरह टूट चुका है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment