सागर जिले के बंडा विकासखंड के ग्राम पापेट में मस्जिद निर्माण कार्य के दौरान गुरुवार को भूमि खुदाई के समय भगवान राम दरबार सहित अन्य प्राचीन मूर्तियां मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। खुदाई में मूर्तियां निकलने की जानकारी ग्रामीणों में आग की तरह फैल गई, और लोगों ने यहां पहुंचकर पूजा पाठ करना प्रारंभ कर दिया।
जिसके बाद शुक्रवार सुबह विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। स्थिति को देखते हुए पुलिस भी तुरंत स्थल पर पहुंची और क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ा दी गई।
सूचना मिलते ही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (शाहगढ़) नवीन ठाकुर और बजरंग दल के जिला सहयोगक सोनू सेन भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण कर मूर्तियों की प्राचीनता और उनके ऐतिहासिक महत्व की जांच करने के लिए पुरातत्व विभाग को रिपोर्ट भेजने की बात कही।
स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि मामले की पूरी जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल स्थल को सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात कर सील कर दिया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।









