
दमोह। जबेरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक व प्रदेश सरकार में संस्कृति पर्यटन एवं धर्मस्व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपने विरोधियों को खुली चेतावनी दी है। मंत्री ने सख्त लहजे में कहा कि जो लोग अनर्गल टिप्पणियां कर उन्हें या सरकार को बदनाम करने की कोशिश करेंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी होगी और डंडे भी पड़ेंगे।
दरअसल, पिछले एक सप्ताह से जबेरा क्षेत्र में अवैध शराब का मुद्दा लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस प्रकरण को सोशल मीडिया पर राघवेंद्र राठौर नामक युवक ने उठाया और कुछ वीडियो पोस्ट करते हुए सीधे मंत्री धर्मेंद्र सिंह पर निशाना साधा। इधर, मंत्री के संज्ञान में मामला आने के बाद उन्होंने एसपी दमोह को जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस ने राघवेंद्र के खिलाफ जबेरा थाने में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर नोटिस पर रिहा कर दिया।
लेकिन राघवेंद्र ने मंत्री और पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राघवेंद्र का कहना है कि सिविल ड्रेस में आए कुछ लोगों ने दमोह से जबरन गाड़ी में बैठाकर 15 किलोमीटर दूर ले जाकर मारपीट की और वीडियो डिलीट करने का दबाव बनाया। इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। लेकिन, इस पर पुलिस ने सभी आरोपों को निराधार बताया है। सीएसपी एच.आर. पांडे ने कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाने के चलते राघवेंद्र पर मामला दर्ज किया गया था।
कई बार थाना बुलाए जाने के बावजूद वह थाने नहीं पहुंचा, इसलिए गिरफ्तारी कर प्रक्रिया अनुसार रिहा किया गया। सीएसपी ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी भ्रामक तथ्यों वाली पोस्ट करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।बहरहाल, मुद्दे पर आधा घंटा से अधिक समय तक लाइव रहे मंत्री धर्मेंद्र सिंह बोले: जनप्रतिनिधियों को झूठ फैलाकर बदनाम करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही कहा कि पुलिस कार्रवाई किसी पत्रकार के साथ नहीं हुई है बल्कि फेसबुकिया पर की गई है, जिसके द्वारा झूठे आरोप लगाए गए थे।








