हटा। जवाहर नवोदय विद्यालय, हटा में पुलिस विभाग द्वारा साइबर क्राइम और सोशल मीडिया से जुड़ी जागरूकता के लिए एक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को सोशल मीडिया के दुरुपयोग, भ्रामक पोस्ट, ऑनलाइन ठगी और साइबर सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।
थाना हटा टीआई धर्मेंद्र उपाध्याय, एसआई सौरभ शर्मा, एसआई नरेंद्र तिवारी सहित पुलिस टीम ने विद्यार्थियों को बताया कि सोशल मीडिया पर किसी भी संदिग्ध लिंक, संदेश या फर्जी प्रोफाइल से सावधान रहें और अपनी निजी जानकारी साझा न करें।साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी प्रकार की छेड़छाड़, उत्पीड़न या हिंसा जैसी घटना होती है।
तो तत्काल 112 डायल कर या नजदीकी थाने में जाकर सूचना दें।कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और साइबर सुरक्षा से जुड़ी अनेक जानकारियाँ प्राप्त कीं। पुलिस अधिकारियों ने विद्यार्थियों से जिम्मेदार डिजिटल नागरिक बनने का भी आग्रह किया।









