
दमोह स्वर्णिम भारत फाउंडेशन एवं स्वदेशी जागरण मंच के बैनर तले आगामी 6 नवंबर से 16 नवंबर तक तहसील ग्राउंड में भव्य स्वदेशी मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में स्वदेशी उत्पादों, पारंपरिक व्यंजनों और देश की कला-संस्कृति की अनोखी झलक देखने को मिलेगी।
आयोजन समिति ने बताया कि मेले का मुख्य उद्देश्य स्वदेशी व्यापार और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना है, ताकि आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार किया जा सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “वोकल फॉर लोकल” अभियान को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह मेला स्थानीय व्यापारियों और कारीगरों को मंच प्रदान करेगा, जिससे उन्हें रोजगार और पहचान मिल सके।
इस संबंध में बुधवार दोपहर तहसील ग्राउंड में एक पत्रकार वार्ता आयोजित की गई, जिसमें कार्यक्रम की संयोजक डॉ. सोनल राय, मेला समिति के पालक अधिवक्ता दीपक तिवारी, बृजेंद्र राठौर, राजीव अयाची सहित विभिन्न सदस्यों ने मीडिया को आयोजन की विस्तृत जानकारी दी।
आयोजनकर्ताओं ने बताया कि इस वर्ष मेला पिछले साल की तुलना में और भी अधिक आकर्षक रहेगा। इसमें नए स्वदेशी उत्पादों के स्टॉल, रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, कला एवं साहित्य से जुड़ी गतिविधियां, और देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले कलाकारों की प्रस्तुतियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगी।
समिति ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे परिवार सहित मेले में शामिल होकर स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और भारतीय संस्कृति को प्रोत्साहन देने में योगदान दें।








