होम पेजताजा खबरेलाइवदेश-विदेशखेलमध्यप्रदेशबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनलाइफस्टाइलराशिफलआध्यात्मिकराजनीति18+

---विज्ञापन---

घर पर पथराव करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने निकाला जुलूस

On: अक्टूबर 26, 2025 6:45 अपराह्न
Follow Us:
---विज्ञापन---

दमोह जिले के हटा कचना नाका इलाके में 20 अक्टूबर सोमवार की रात एक घर पर पथराव कर परिवार के लोगों से मारपीट करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और रविवार दोपहर उनका जुलूस भी निकाला। ये पूरा विवाद दीपावली के दिन पटाखे फोड़ने से उपजा था। इसके बाद आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया था।

इस पथराव से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। पीड़ित परिवार ने हटा थाने में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई थी। पुलिस के मामले की विवेचना कर चार आरोपियों के खिलाफ धारा 191- 2, 190, 335 बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज की जिसमें कमलेश पिता गोविंद साहू उम्र 22 वर्ष निवासी मुरली मनोहर वार्ड,मनोज पिता रघुवीर राय उम्र 24 साल निवासी कमला नेहरू वार्ड, हेमंत ठाकुर पिता नत्थू सिंह ठाकुर उम्र 20 वर्ष निवासी कमला नेहरू वार्ड,काशीराम पिता अनरस अहिरवार उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम निमरमुंडा हाल निवासी गांधी वार्ड हटा शामिल है।

पुलिस ने रविवार को चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया और नगर में जुलूस निकालते हुए सभी को न्यायालय में पेश किया, जहां से चारों को जेल भेज दिया है। जुलूस के दौरान आरोपी पथराव न करने और अपराध न करने की कसम भी खा रहे थे।
हटा टीआई धर्मेंद्र उपाध्याय ने बताया कि अभी भी मामले की विवेचना चल रही है और जो भी आरोपी सामने आएंगे उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
आपको याद होगा कि बीते सोमवार की रात करीब 10:00 बजे हिमांशु यादव के घर पर आरोपियों ने पथराव किया था वह परिवार के लोगों से मारपीट की थी।

यादव ने पुलिस को बताया था कि दीपावली की रात वह अपने कुछ दोस्तों के साथ शहर में पटाखा फोड़ रहा था। तभी रास्ते में उसका एक दोस्त भूरा मिल गया, जिसके साथ उसने पटाखे फोड़े। भूरा ने एक फटाका फोड़ा जिससे उसका हाथ जल गया। जब पटाखा फोड़ा तो वहां पर मनोज और कमलेश पहुंचे और मुझसे इस बात पर विवाद करने लगे कि यहां पटाखे क्यों फोड़े। उनसे सॉरी बोलकर वो घर आ गया। दो दिन बाद मनोज, कमलेश अपने 20-25 साथियों के साथ उसके घर आए और घर पर पथराव कर दिया। कमलेश चाकू लिए था और बाकी लोगों ने लाठियों से उसकी दोनों बहने, मां और पिता सबको पीटा था।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment