होम पेजताजा खबरेलाइवदेश-विदेशखेलमध्यप्रदेशबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनलाइफस्टाइलराशिफलआध्यात्मिकराजनीति18+

---विज्ञापन---

नवी बख्श सौदागर : चर्चित भू माफिया की अवैध कॉलोनी में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, चला बुल्डोजर

On: अक्टूबर 13, 2025 3:49 अपराह्न
Follow Us:
---विज्ञापन---

दमोह। शहर के धरमपुरा क्षेत्र में कट रही एक अवैध कॉलोनी पर प्रशासन ने सोमवार दोपहर बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, रविवार सोमवार की रात नवी बख्श सौदागर की कॉलोनी में आने जाने के लिए नाली पर अवैध कब्जा कर कांक्रीट से पक्का निर्माण कर लिया गया था। साथ ही इसके लिए कब्जाधारियों ने लोगों की धार्मिक भावना को आहत करते हुए रास्ते के एक चबूतरे को तोड़ दिया था, जिस पर अंतिम संस्कार से पहले शव का ठहराव किया जाता है। इधर, सुबह जब लोगों ने अवेध निर्माण देखा, तो हड़कंपमच गया। घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों ने कड़ा विरोध दर्ज कराया।

विवाद बढ़ने पर एसडीएम आरएल. बांगरी, सीएसपी एचआर. पांडे, तहसीलदार रॉबिन जैन, सीएमओ राजेंद्र सिंह लोधी, कोतवाली टीआई मनीष कुमार और चौकी प्रभारी राकेश पाठक सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और अ​धिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे हिंदू संगठन के लोगों से बात की।

पूछताछ में सामने आया कि अवैध कॉलोनी नवी बख्श द्वारा काटी गई है। जिसमें एक प्लाट खरीदने वाले व्य​क्ति के द्वारा नाली पर अवैध कर निर्माण किया गया है।

मामले में एसडीएम बागरी ने बताया कि अवैध कॉलोनाइज़र नबी बक्शा सौदागर द्वारा कॉलोनी विकसित की जा रही है। यहां बिना टीएनटीपी और रेरा अनुमोदन के प्लॉटिंग की गई है। साथ ही नगर पालिका से किसी प्रकार की अनुमति लिए बिना ही सड़क और नाली निर्माण कराया जा रहा था। इसके चलते अवैध निर्माण को तोड़ा जा रहा है। मामले में ​शिकायतकर्ताओं का कहना हे कि कॉलोनाइजर के ​खिलाफ तहसीलदार कार्यालय में ​शिकायत भी लंबित है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने बताया कि नवी बख्श ने और भी जगहों पर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे किए हैं, जो प्रशासन के संज्ञान में है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment