दमोह। नरसिंहगढ़ के पास स्थित सीतानगर डैम इन दिनों लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। डैम के गेट बंद होने के बाद यह पूरी तरह लबालब भर चुका है। इससे सुनार नदी का नजारा और भी मनमोहक हो उठा है। छतरपुर हाइवे पर चैनपुरा पुल से गुजरने वाले राहगीर इस दृश्य को देखकर मंत्रमुग्ध हो रहे हैं।
नदी का पानी पुल से महज ढाई से तीन फीट नीचे तक पहुंच गया है, जिससे यहां की प्राकृतिक छटा और निखर गई है। नदी के दोनों किनारों का दृश्य भी अद्भुत दिखाई दे रहा है। आधा किलोमीटर दूर तक पानी की लहरें हिलोरे मार रही हैं, जबकि किनारों पर फैली हरियाली और जल का संगम देखने वालों का मन मोह लेता है। यहां रुककर लोग फोटो खींच रहे हैं और नजारे को कैमरे में कैद कर रहे हैं। प्राकृतिक सुंदरता का यह संगम दमोह-छतरपुर मार्ग से गुजरने वाले यात्रियों और आसपास के ग्रामीणों के लिए इस समय खास आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।