दमोह। शहर के दमयंती नगर कॉलोनी के पास हुए भीषण सड़क हादसे के बाद एक बार फिर परिवहन विभाग की लापरवाही सामने आई है। हादसे में अब तक 2 महिलाओं की मौत हो चुकी है, जबकि 8 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा दमोह-कटनी स्टेट हाइवे पर हुआ था, जहां भारी वाहनों की तेज रफ्तार आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बनती है।
लेकिन हादसे के बाद भी परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने भारी वाहनों पर लगाम लगाने के बजाय शहर में चलने वाले ऑटो चालकों को निशाना बनाया। जिला जेल स्थित यातायात थाना के सामने की गई कार्यवाही में 13 ऑटो चालकों के चालान काटकर विभाग ने ₹13,000 का समन शुल्क बसूला और खानापूर्ति कर दी।
आमजन का कहना है कि हादसा हाइवे पर हुआ, लेकिन कार्रवाई शहर के अंदर की गई। भारी वाहनों की जांच या चालानी कार्यवाही के कोई प्रमाण सामने नहीं आए। यह स्थिति विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े करती है।
इधर, दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बायपास मार्ग पर हुई घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को ₹1-1 लाख रुपये तथा घायलों को ₹25-25 हजार रुपये की तात्कालिक सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने हादसों की रोकथाम के लिए मार्ग पर जिग-जैग कट और सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं।
स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि प्रशासन सिर्फ दिखावटी कार्यवाही न करे।









