होम पेजताजा खबरेलाइवदेश-विदेशखेलमध्यप्रदेशबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनलाइफस्टाइलराशिफलआध्यात्मिकराजनीति18+

---विज्ञापन---

दमोह में पशु वध को लेकर गोसेवक उग्र हुए, चक्काजाम कर किया प्रदर्शन 

On: नवम्बर 1, 2025 8:15 पूर्वाह्न
Follow Us:
---विज्ञापन---

दमोह । शहर के कसाई मंडी क्षेत्र में शुक्रवार शाम पशु वध की घटना के बाद गुस्साए गोसेवकों ने शहर के प्रमुख स्थानों पर चक्का जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि यह वध बिना कानूनी प्रक्रिया के हुआ था, जिससे उनके धार्मिक विश्वासों का उल्लंघन हुआ है। पुराना थाना, घंटाघर और अंबेडकर चौक पर जाम से यातायात ठप हो गया और नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

घटना की जानकारी मिलते ही, हिन्दू संगठन के सदस्य भी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों, सीएसपी एच आर पांडे , कोतवाली टीआई मनीष कुमार और थाना प्रभारी रचना मिश्रा ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की और जाम हटवाने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया।

सीएसपी एचआर पांडे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गोसेवकों ने प्रशासन से इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है। हालांकि, पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे शांतिपूर्वक विरोध जताएं और कानून व्यवस्था बनाए रखें।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment