
दमोह शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक लवजिहाद का मामला सामने आया है। परिजनों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नाबालिक को सुरक्षित बरामद कर लिया। परिजनों ने बताया कि रविवार की रात से नाबालिक घर से गायब थी, जिसके बाद उन्होंने उसकी तलाश शुरू की और सुबह पुलिस को सूचना दी।

पुलिस टीम ने शोभानगर निवासी आरोपी रमजान खान के घर से सुरक्षित निकालकर परिजनों को सौंप दिया है। बताया जा रहा है युवक के द्वारा प्रेमजाल में फसाकर नाबालिक को बहला फुसलाकर ले जाया गया। पुलिस के अनुसार, मामले की जांच जारी है और सभी तथ्यों की पुष्टि के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

आरोपी युवक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। घटना की जानकारी लगते ही कुछ सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी कोतवाली पहुंचे और सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने लोगों से अपील की है, कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।








