
दमोह जिले के टौरी मिडिल स्कूल में गुरुवार दोपहर एक बार फिर सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां दो स्कूली बच्चियों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि मध्यान्ह भोजन के बाद जब बच्चियों ने अपनी बोतल का पानी पिया, तो उन्हें उल्टियां होने लगीं और तबीयत गंभीर हो गई।
जानकारी के अनुसार प्रभावित बच्चियों के नाम अनीता अहिरवार और दुर्गा लोधी (उम्र 11 वर्ष) हैं। दोनों ग्राम टौरी की ही निवासी हैं। शिक्षिका यशवंती मोवे ने बताया कि बच्चियों को प्राथमिक उपचार के बाद शाम करीब 6 बजे जिला अस्पताल लाया गया।

शिक्षिका ने आरोप लगाया कि किसी ने षड्यंत्रपूर्वक बच्चियों की बोतल में जहरीले पदार्थ या गोली मिला दी है। उन्होंने स्कूल के प्राचार्य और ग्राम सरपंच पर मिलीभगत के आरोप भी लगाए हैं। उल्लेखनीय है कि करीब एक वर्ष पूर्व भी इसी तरह की घटना इसी स्कूल में सामने आई थी, हालांकि उस समय बच्चियों ने पानी नहीं पिया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने तत्काल संज्ञान लेते हुए बच्चियों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फिलहाल दोनों बच्चियों की स्थिति नियंत्रण में है। कलेक्टर ने डीपीसी को टीम सहित मौके पर भेजने और अगले 48 घंटे में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा है कि घटना में जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस और शिक्षा विभाग की टीम मामले की जांच में जुट गई है।








