
दमोह जिले के पथरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बोतराई में शुक्रवार सुबह पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते दोनों ओर से कुल्हाड़ी और लाठी-डंडे चल गए। इस हमले में दोनों पक्षों के आधार दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, वार्ड नंबर 2 बोतराई में सुबह करीब 10 बजे पुराने विवाद को लेकर कहासुनी के बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते स्थिति बेकाबू हो गई और मारपीट शुरू हो गई। हमले में कौशल, पूरन, हल्ले पटेल सहित कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही 112 पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पथरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

वहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल रेफर किया गया। अस्पताल पहुंचने पर मौजूद चिकित्सकों ने घायलों का उपचार शुरू कर दिया है। वहीं, घटना की जानकारी लगते ही पथरिया थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और घायलों के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जिला अस्पताल प्रबंधक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन से अधिक घायलों का इलाज किया जा रहा है, सभी की स्थिति फिलहाल स्थिर है। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है, वहीं पुलिस ने कहा है कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।








