होम पेजताजा खबरेलाइवदेश-विदेशखेलमध्यप्रदेशबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनलाइफस्टाइलराशिफलआध्यात्मिकराजनीति18+

---विज्ञापन---

हटा बस स्टैंड पर चला प्रशासन का बुलडोजर, अवैध अहाते–गुमटियां हटाए गए

On: नवम्बर 22, 2025 6:37 अपराह्न
Follow Us:
---विज्ञापन---

दमोह जिले के हटा बस स्टैंड क्षेत्र में फैले अवैध अतिक्रमण पर सोमवार को प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्यवाही की। हटा थाना पुलिस और नगरपालिका अमले ने संयुक्त अभियान चलाकर बस स्टैंड के आसपास बने अवैध अहातों और गुमटियों को हटाया।

बस स्टैंड से लेकर PWD ऑफिस की बाउंड्रीवाल तक कई गुमटियां लंबे समय से खड़ी थीं, जिनमें असामाजिक तत्वों और शराबियों का अड्डा बन गया था। इससे बस स्टैंड क्षेत्र में आए दिन अव्यवस्था की स्थिति बनी रहती थी और यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।

#chaukidarnews #damoh हटा बस स्टैंड पर चला प्रशासन का बुलडोजर, हटाए गए अवैध अहाते गुमटियां

नवागत थाना प्रभारी सुधीर बेगी के नेतृत्व में पुलिस बल और नगरपालिका की टीम ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार की बाधा न आए, इसके लिए पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद रहा। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि आगे भी अवैध कब्जों पर इसी तरह कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि केवल बस स्टैंड ही नहीं, बल्कि पूरे शहर में अतिक्रमण ने अपने पैर पसार रखे हैं। कई क्षेत्रों में कब्जे इतने बढ़ गए हैं कि प्रशासन की पहुंच भी मुश्किल हो गई है। लोगों ने मांग की है कि शहर में व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण मुक्त किया जाए।

फिलहाल बस स्टैंड क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया है और यातायात तथा यात्रियों की सुविधा के लिए स्थान को व्यवस्थित किया जा रहा है। प्रशासन का यह कदम कानून-व्यवस्था एवं शहर की सुंदरता दोनों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment