होम पेजताजा खबरेलाइवदेश-विदेशखेलमध्यप्रदेशबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनलाइफस्टाइलराशिफलआध्यात्मिकराजनीति18+

---विज्ञापन---

Damoh News: हटा दमोह मार्ग पर मंगलम ढाबा के समीप हुआ सड़क हादसा, 2 युवकों की दर्दनाक मौत

On: नवम्बर 20, 2025 5:44 अपराह्न
Follow Us:
damoh news
---विज्ञापन---

Damoh News: हटा/दमोह मार्ग पर दो बाइको की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गईं। घटना में दो लोगो की मौत एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिन्हें इलाज के लिए हटा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार सुरेश पिता बब्बू लोधी उम्र 22 वर्ष निवासी सुजानपुरा नगर के रत्न बजरिया स्थित एनएस जेव्लर्स की दुकान पर काम करता था। रोजाना की तरह वह दुकान बंद होने के बाद बाइक से अपने गाँव जा रहा था। इसी दरम्यान हटा दमोह मार्ग पर स्थित मंगलम ढाबा के पास पहुचते ही। सामने से आ रही काले रंग की बाइक टीवीएस चैम्प जिस पर ड्ल्लू उर्फ डालचंद पिता दामोदर पटेल उम्र 35 वर्ष एवं बन्नू पिता मुकंदी काछी 30 वर्ष निवासी रुसल्ली में जोरदार टककर हो गई।

#chaukidarnews #damoh हटा दमोह मार्ग पर भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत, बाइक के उड़े परखच्चे

Damoh News: दो बाइको की आमने सामने भीषण भिड़ंत

टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइको के परखच्चे उड़ गए। सड़क हादसे में मौके पर ही ड्ल्लू पटेल एवं सुरेश लोधी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना राहगीरों ने डायल 112 एवं 108 एम्बुलेंस को दी। सूचना पाकर दोनो इमरजेंसी वाहन मौके पर पहुचे दोनो मृतको एव एक घायल को अपने वाहनों से लेकर हटा सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहाँ ड्यूटी रत डॉक्टर आरपी कोरी ने ड्ल्लू पटेल एवं सुरेश लोधी को चेकअप उपरांत मृत घोषित कर दिया वही गंभीर घायल बन्नू काछी का इलाज हटा सिविल अस्पताल में जारी है।

हटा दमोह मार्ग पर मंगलम ढाबा के समीप हुआ सड़क हादसा, 2 युवकों की दर्दनाक मौत

घटना की सूचना पाकर हटा थाने से एसआई नरेंद्र तिवारी एवं सौरभ शर्मा सिविल अस्पताल पहुचे जहा उन्होंने घटना की विस्तृत जानकारी लेकर दोनो शवो को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। सुबह दोनो शव पीएम कराकर शव परिजनों के सुपर्द कर दिया जाएगा। वही मर्ग कायम कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हटा दमोह मार्ग पर मंगलम ढाबा के समीप हुआ सड़क हादसा, 2 युवकों की दर्दनाक मौत

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment