होम पेजताजा खबरेलाइवदेश-विदेशखेलमध्यप्रदेशबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनलाइफस्टाइलराशिफलआध्यात्मिकराजनीति18+

---विज्ञापन---

पथरिया कृ​षि उपज मंडी में तुलाई ठप हुई, तो किसानों ने किया प्रदर्शन

On: अक्टूबर 17, 2025 12:54 अपराह्न
Follow Us:
---विज्ञापन---

पथरिया। कृषि उपज मंडी समिति पथरिया में व्यापारियों व हम्मालों के बीच तुलाई को लेकर विवाद हो गया। जिसके चलते हम्मालों ने तुलाई व ढुलाई बंद कर दी। इधर, तुलाई बंद होने की वजह से किसानों को परेशानी उठानी पड़ी और किसानों ने इसका जमकर विरोध किया। बाद में पथरिया एसडीएम निकेत चौरसिया की समझाइश के बाद हम्मालों और व्यापारियों ने खरीदी चालू की।

बता दें कि गुरूवार को 100 से अधिक किसान मंडी में फसल बेचने आए थे। किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली लाइन में खड़ा कर बोली लगने का इंतजार रह रहे थे, लेकिन 12 बजे तक एक भी व्यापारी बोली लगाने नहीं पहुंचा।

जिसको लेकर किसान ने मंडी में जाम लगा दिया और इसकी शिकायत मंडी प्रशासन ने की। लेकिन, मंडी सचिव नदारद थे।

इधर, शिकायत मिलने पर पथरिया एसडीएम निकेत चौरसिया ने व्यापारियों व हम्मालों को बुलाकर उनसे चर्चा की, तो पता चला कि, व्यापारियों व हम्मालो के बीच तुलाई की मात्रा को लेकर विवाद को लेकर विवाद चल रहा है। हम्मालों का कहना था कि हम एक कट्टा में 50 किलो अनाज ही तोला जाएगा। लेकिन व्यापारियों का कहना था आज तक 55- 60 किलो अनाज तोला जा रहा था।

वही किसानों का कहना था कि व्यापारियों और तुलाई वालो का विवाद है, हम लोगों को कोई सूचना नही दी गई बारिश का मौसम बन रहा हैं, हमारा माल खुले में पड़ा हैं व्यापारियों कह रहे है 55 किलो की तुलाई करो और हम्मलो का कहना हैं वे 50 किलो से अधिक की तुलाई नही करेंगे।

फिलहाल, एसडीएम ने व्यापारियों और हम्मालो को बुलाया और तुलाई के निर्देश दिए और मामले में शनिवार को मीटिंग रखकर समस्या निराकरण करने की बात कही है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment