दमोह । जिले के तेंदूखेड़ा वन परिक्षेत्र अंतर्गत दमोह जबलपुर स्टेट हाइवे पर पिछले कुछ दिनों से तेंदूआ की मौजूदगी देखने को मिल रही है। मंगलवार की शाम भी एक तेंदूआसड़क पर आ गया और उसने बाइक सवार पर हमला कर दिया। गनीमत रही कि बाइक सवार बाल बाल बच गया और तेंदूआ तेजी से जंगल की ओर भाग गया।
जानकारी के अनुसार सैलवाड़ा निवासी छोटू रैकवार बाइक से पाटन से अपने गांव जा रहा था। । कुआं वाली मोड़ के समीप झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने अचानक उस पर हमला कर दिया। उसी समय वहां से गुजर रहे दूसरे बाइक सवारों और कार चालकों ने भी तेंदुए को देखा।
तेंदूखेड़ा के आशीष ठाकुर, जो घटना स्थल से अपनी कार से गुजर रहे थे, ने बताया तेंदुआ अचानक झाड़ियों से निकलकर बाइक सवार की ओर दौड़ा, लेकिन झपटा मारते ही वह जंगल की ओर लौट गया।
मौके पर पहुंचा वन अमला
इधर,घटना की सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी श्रेयांस जैन अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सर्चिंग अभियान चलाया। हालांकि तेंदूआ नहीं मिला। लेकिन उन्होंने आसपास के लोगों को जंगल की न जाने की समझाइश दी।
वन परिक्षेतअधिकारीश्रेयांश जैन ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंच गई थी, पिछले चार पांच दिनों से इस क्षेत्र में तेंदूआ की मौजूदगी होने की बात सामने आ रही है। लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।