होम पेजताजा खबरेलाइवदेश-विदेशखेलमध्यप्रदेशबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनलाइफस्टाइलराशिफलआध्यात्मिकराजनीति18+

---विज्ञापन---

फिल्मी अंदाज में शातिर चोरों ने पेट्रोल पंप से उड़ाया हजारों लीटर डीजल

On: अक्टूबर 9, 2025 11:45 पूर्वाह्न
Follow Us:
---विज्ञापन---

दमोह। जिले में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आए दिन किसी न किसी क्षेत्र से चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं। ताजा मामला दमोह-जबलपुर मार्ग स्थित ॐ समृद्धि फिलिंग स्टेशन से जुड़ा है, जहां अज्ञात चोरों ने फिल्मी अंदाज में हजारों लीटर डीजल चोरी कर पुलिस और पंप संचालक दोनों को हैरत में डाल दिया।

जानकारी के अनुसार, पुरनयाऊ के पास स्थित इस पेट्रोल पंप पर मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात चोरों ने योजनाबद्ध तरीके से डीजल टैंक को खाली कर दिया। बुधवार सुबह जब कर्मचारी ड्यूटी पर पहुंचे, तो उन्होंने पंप के पास जमीन पर फैला डीजल देखा और उनके होश उड़ गए। जांच करने पर पता चला कि देर रात चोरों ने पानी की सप्लाई के लिए उपयोग की जाने वाली मोटर को जोड़कर टैंक से डीजल निकाल लिया और पास में खड़े आयशर ट्रक के टैंकर में भरकर फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही पंप मैनेजर राकेश जैन ने जबेरा थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस ने मझगांव के पास से एक संदिग्ध ट्रक को जब्त किया है, हालांकि आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

सूत्रों के मुताबिक, घटना से एक दिन पहले ही टैंक खाली कर उसमें नया डीजल भरा गया था। संभावना जताई जा रही है कि चोरों ने पंप की गतिविधियों पर नजर रखी और मौके का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए बुधवार शाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजीत सिंह भदौरिया ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच अधिकारियों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment