होम पेजताजा खबरेलाइवदेश-विदेशखेलमध्यप्रदेशबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनलाइफस्टाइलराशिफलआध्यात्मिकराजनीति18+

---विज्ञापन---

दमोह के नबी बख्श का कारनामा.. धरमपुरा वार्ड में काटी अवैध कॉलोनी, तो हटा नाका पर सरकारी जमीन पर बाउंड्री खड़ी करने का आरोप

On: सितम्बर 24, 2025 1:22 अपराह्न
Follow Us:
---विज्ञापन---

दमोह । शहर के धरमपुरा वार्ड में सीताबावड़ी मुक्तिधाम से सटकर काटी गई अवैध कॉलोनी मामले में हुई शिकायत के बाद राजस्व अधिकारी मामले को दबाने में लगे हुए हैं। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि मौके पर अवैध कॉलोनी काटने वाले कॉलोनाइजर नबी बख्श सौदागर के खिलाफ अब तक किसी प्रकार की वैधानिक कार्रवाई को नहीं किया गया है, जबकि कॉलोनी में प्लाट खरीदने वाले खुदको ठगा महसूस कर रहे हैं। मौके पर बगैर रोड डाले ही कॉलोनी काट दी गई, जबकि प्लाट बिक्री से पहले रोड नाली सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराए जाने की बात कही गई थी।

इधर, मामले में दमोह तहसीलदार राबिन जैन का कहना है कि शाीघ्र ही मामले में कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि मौके पर 13111 वर्गमीटर में अवैध कॉलोनी काटी गई है, जिसके अधिकांश भूखंड प्लाट के रूप में सुनियोजित तरीके से बेचे जा चुके हैं। लेकिन, अब जब प्लाट खरीदने वाले मकान बनाना चाहते हैं, तो उन्हें यह भी नहीं पता है कि रोड कहां है।

अज्ञानता बनी ठगी की वजह

प्रभावित लोगों को इस बात की जानकारी नहीं थी कि वैध कॉलोनी और अवैध कॉलोनी क्या होती है। उन्होंने प्लाट बेचने वालों द्वारा कही गई बातों पर विश्वास करके प्लाटों की रजिस्ट्री करा ली। जबकि रजिस्ट्री से पहले कॉलोनी टीएंडसीपी से पास होनी चाहिए थी और रेरा अप्रूव होना चाहिए थी, जो कॉलोनाइजर नबी बख्श द्वारा नहीं कराया गया था।

बहरहाल, उक्त मामले की शिकायत अब सीएम हेल्पलाइन में हुई है। उम्मीद की जा रही है कि लोगों के पक्ष में निराकरण होगा।

राजस्व अमला बचाने में लगा

मामले की पड़ताल से सामने आया है कि अवैध कॉलोनाइजर के ​खिलाफ न सिर्फ धरमपुरा में अवैध कॉलोनी काटने की ​शिकायत हुई है, ब​ल्कि हटा नाका पर सरकारी जमीन के एक टुकड़े पर अवैध कब्जा कर बाउंड्री बनाने का आरोप भी लगा है। इसके अलावा नया बाजार नंबर 2 में दास परिवार के लक्ष्मी नारायण मंदिर में आने जाने वाले रास्ते को बाउंड्री खड़ी कर बंद करने की ​शिकायत भी है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment