होम पेजताजा खबरेलाइवदेश-विदेशखेलमध्यप्रदेशबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनलाइफस्टाइलराशिफलआध्यात्मिकराजनीति18+

---विज्ञापन---

दमोह में पशुवध के बाद तनाव, पुलिस हाई अलर्ट पर

On: नवम्बर 1, 2025 4:07 अपराह्न
Follow Us:
---विज्ञापन---

दमोह की कसाई मंडी में पशुवध के बाद तनाव, पुलिस हाई अलर्ट पर दमोह। शहर की कसाई मंडी में पशुवध की घटना सामने आने के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। बीते दिन जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में गौसेवक मौके पर पहुंचे और घटना का विरोध जताया था। इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी विरोध करते हुए कहा कि किसी निर्दोष व्यक्ति को परेशान न किया जाए। स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही सीएसपी एच.आर. पांडे, कोतवाली टीआई मनीष कुमार और बजरिया चौकी प्रभारी राजेश पाठक मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने दोनों पक्षों को शांत रहने की अपील की और कहा कि किसी भी कीमत पर कानून हाथ में न लें। स्थानीय निवासियों ने पुलिस से मांग की कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, लेकिन निर्दोषों को परेशान न किया जाए।

उनका कहना था कि कुछ लोगों की गलती की वजह से पूरे क्षेत्र के लोग परेशानी में न फँसें। सीएसपी एच.आर. पांडे ने बताया कि घटना को लेकर समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति की संलिप्तता सामने आती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देशन में विशेष टीमें लगातार क्षेत्र में निगरानी बनाए हुए हैं। अब तक कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और अन्य की तलाश जारी है। सीएसपी पांडे ने कहा, पुलिस पूरी सतर्कता से काम कर रही है, शेष आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस ने लोगों से शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment